जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह चार बजे मंदिरों के कपाट खुलते ही श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। भक्तों ने दूध, जल, बेलपत्र, भस्म और धतूरा अर्पित कर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की।शहर के प्रमुख शिवालयों जैसे सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव, श्री बागेश्वर महादेव, रामेश्वर मंदिर, पातालेश्वर महादेव, ज्ञानेश्वर महादेव, लक्ष्मीनारायण मंदिर, धौलाकुंआ मंदिर, रायवाला, चिलकाना रोड और संकीर्तन भवन में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। घंटाघर, बेरीबाग, गंगोह रोड, हकीकत नगर, शारदा नगर, नुमाइश कैंप और आवास विकास जैसे मोहल्लों के मंदिरों में भी शिवभक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठे।
सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक रही। दिल्ली-देहरादून हाईवे, बेहट रोड, देवबंद, नकुड़ और सरसावा मार्ग पर कांवड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए जलपान, विश्राम और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। डीआईजी अभिषेक सिंह, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एएसपी मनोज यादव और सभी सीओ ने मंदिरों व कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की गई। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया और क्विक रिस्पॉन्स टीमें हर समय सक्रिय रहीं।