- संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
- बीस दिन पूर्व छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गया था जवान
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: किठौर के छुछाई गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान सोमपाल 38 पुत्र ब्रह्मपाल की रांची झारखंड में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है। जवान के बड़े भाई मांगेराम ने बताया कि सोमपाल गत 3 फरवरी को ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर गया था।
सोमपाल 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। उसी वर्ष मेरठ की दादरी निवासी नीतू से उसकी शादी हो गई थी। सोमपाल के दो बच्चे बेटा अक्षित 13 व बेटी आयुषी 11 वर्ष है। अक्षित कक्षा 8 और बेटी 7 में पढ़ती है। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पति के गम में जहां नीतू बेसुध है वहीं मां रामप्यारी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।