जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार से ओडिशा के भुवनेश्वर में जी20 देशों के संस्कृति कार्य समूह की बैठक शुरू हो रही है। सीडब्ल्यूजी की यह दूसरी बैठक 17 मई तक चलेगी। बैठक में सदस्य देशों और कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। वहीं, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ जी20 के प्रतिनिधि भुवनेश्वर पहुंचे है।
India is holding the presidency of G20 this year, today the second culture group meeting is going to be held in Bhubaneswar, this meeting has been organised for three days. Representatives from different countries have come here today. We are going to discuss in the meeting how… pic.twitter.com/ayAGaTPLWP
— ANI (@ANI) May 14, 2023