Monday, December 23, 2024
- Advertisement -

दबंगों ने घर में घुसकर पांच लाख लूटे

  • विरोध करने पर की गई मारपीट, बीमार को घर के बाहर फेंका
  • घर पर कब्जा करने की नियत से उठाया गया कदम, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: छबंगों ने घर में घुसकर पांच लाख रूपये की नकदी व सामान लूट लिया। गृह स्वामियों द्वारा विरोध किये जाने पर मारपीट की गई और घर में लेटे एक बीमार को भी घर के बाहर फेंक दिया गया। पीड़ित ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कल्याणपुरी निवासी मुकेश पुत्र भुल्लन ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले के ही मनोज व देवेंद्र पुत्रगण ज्ञानचंद, बबली पत्नी देवेंद्र, रीना पत्नी मनोज और केला पत्नी ज्ञानचंद उससे पुरानी रंजिश रखते हैं और उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

इसे लेकर आरोपी लगातार उनके साथ झगड़ा-फसाद करते रहते हैं। गत 11 जनवरी 2021 को मुकेश ने अपनी पत्नी सुषमा, बेटी अन्नू और दो बेटों नवीन व निशांत के साथ इस मामले में कार्रवाई को लेकर डीएम आॅफिस पर धरना भी दिया था। इस दौरान घर पर मुकेश के बीमार चाचा मोतीराम ही मौजूद थे।

आरोप है कि सभी आरोपी घर में घुस आए और वहां से करीब पांच लाख रूपये कीमत का घर का सभी कीमती सामान चोरी कर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में मौजूद बीमार मोतीराम को घर से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, उसने घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थक-हारकर उसने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद बुधवार को नई मंडी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जंाच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: ट्रेन के आगे बच्ची समेत कूदी माहिला की मौत, बच्ची बची

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट...

Gujrat News: गुजरात के कच्छ में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 3.7 की रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज सोमवार को गुजरात के...
spot_imgspot_img