जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: जैन समाज द्वारा दशलक्षण महापर्व का दसवाँ दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के साथ धूमधाम मनाया गया। जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर श्री 1008 वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। वासुपुज्य भगवान की पूजा कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। अनंत चतुर्दशी पर्व पर अनंतनाथ भगवान की पूजा विशेष रूप से की गई।।
शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बड़े जैन मंदिर से श्री जी की पालकी यात्रा निकाली गई । श्रीजी की पालकी यात्रा में जैन समाज के महिला बच्चे पुरुष शामिल रहे। श्री जी की पालकी यात्रा नगर के मोहल्लों से होती भी बड़े जैन मंदिर पर संपन्न हुई। जहां पर श्रीजी का 108 कलश जल से अभिषेक किया गया।
इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन उपप्रधान निपुण जैन मंत्री अभिषेक जैन, अनुराग जैन, शशांक जैन, ललित जैन, अंकित जैन, सपन जैन, डॉ राजेश जैन,अमित जैन, विजय जैन, आर्जव्व जैन, भूपेंद्र जैन, अक्षत जैन, अंश जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।