जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: क्षेत्र में गौकशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में गौकशी करते चार लोगों को दबोच लिया है। पुलिस ने मौके से 15 किलो गौमांस,गौकशी के उपकरण,अवैध असलहा एवम एक बाईक भी बरामद की है।
कोतवाली रामपुर मनिहारान के एसएसआई कपिल देव पुलिस टीम के साथ बीती रात लगभग 8 बजे ग्राम मल्हीपुर रोड पर चैकिंग पर थे,कि अचानक चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली,कि ग्राम मल्हीपुर के मौहल्ला कुरैशियान निवासी खुशनुद के यहां गौकशी का धंधा जोर शोर पऱ चल रहा है, पुलिस टीम ने भी मोर्चा सम्हालते हुए खुशनुद के यहां जब छापेमारी की,तो वहां का नजारा देखते ही पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये, पुलिस टीम ने मौके से चार बदमाशों खुशनुद पुत्र खुर्शीद,शमशेर पुत्र खुर्शीद,आशू पुत्र ताहिर तीनो ही निवासी मौहल्ला कुरैशियान इसके अलावा साजिद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चुन्हैटी गाड़ा को 15 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण एक प्लास्टिक के बौरे में कुल्हाडी,दो छुरी,एक लकड़ी का गुटका,दो प्लास्टिक की बोरी एवम रस्सी मिली तथा एक बाईक,एक देशी तमंचा तथा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गौवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।इस दौरान एसएसआई कपिल देव,सब इंस्पेक्टर विकास चारण,महेश गुप्ता,कांस्टेबल दुर्गेश,अंकित, पवन शामिल रहे।