नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीपीएससी यानि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा की तिथि जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। छात्र अपना अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और अपना शेड्यूल चेक करें।
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक परीक्षा होगी।
वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें शेड्यूल
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा शेड्यूल पर क्लिक करें।
एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।