Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

प्रेमी संग बेटी ने कर दिया पिता का मर्डर

  • ट्यूबवेल पर गड्ढे में दबाया शव, दुर्गंध से खुला राज, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

बहसूमा: क्षेत्र के गांव राहवती में प्रेम-प्रसंग के चलते पुत्री ने प्रेमी से मिलकर पिता की हत्या कर शव को कमरे में छिपा दिया था। जिसमें दुर्गंध पैदा होने पर ट्यूबवेल के कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। परिजनों ने मामले में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को शक होने पर हत्यारोपी प्रेमी नौकर से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। घटना की सूचना पर एसपी देहात एवं सीओ मवाना तथा पुलिस फोर्स, आरपीएफ मौके पर पहुंची।

आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। मृतक के जीजा ने मृतक की पहली पत्नी की पुत्री व प्रेमी नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि पिता की हत्या चुन्नी से गला दबाकर की गई है और शव छुपाने के लिए ट्यूबवेल में बने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया।

थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक के जीजा महिपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी जिला मुजफ्फरनगर के गांव कुतुबपुर ने बताया कि उसका साला गत 30 अक्टूबर से घर से गायब था। पांच नवंबर को थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। छह नवंबर को मृतक सतवंत के परिजनों ने मकान में भरे भूसे के कमरे को देखा तो उसमें काफी खून लगा था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस को शक होने पर प्रेमी नौकर आशीष कुमार पुत्र मुनीराम निवासी अस्सा को पकड़ लिया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि सतवंत की पहली पत्नी की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें सतवंत दोनों के प्यार का रोड़ा बन रहा था। जिसमें दोनों ने मिलकर उसको गले में चुन्नी डालकर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद घर में ही भूसे में दबा दिया, लेकिन कमरे में जब दुर्गंध पैदा हुई तो सतवंत की लाश को भूसे को बोरे में भरकर ट्यूबवेल के कमरे में गड्डा खोदकर दबा दिया। हत्यारोपी नौकर की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है। एसपी देहात केशव कुमार एवं सीओ मवाना आशीष शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे।

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सतवंत के जीजा महिपाल पुत्र पूरन सिंह ने मृतक की पुत्री सिमरन एवं हत्यारोपी नौकर आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img