Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

बेटियों ने एशियाड में बढ़ाया देश का मान

  • अब तक 5 गोल्ड के साथ कुल 22 पदक

हांगझोउ, एजेंसी |

चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत को कुल आंठ मेडल मिले। अनंतजीत सिंह शूटिंग के शॉटगन स्कीट में सिल्वर जीता। यह भारत का बुधवार को आठवां मेडल था। बुधवार को भारत को 2 गोल्ड सहित 7 मेडल शूटिंग में ही मिले। वहीं 2 गोल्ड के अलावा भारतीय एथलीटों ने 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

इससे पहले 25 मीटर पिस्टल में 34 स्कोर के साथ ईशा सिंह ने सिल्वर जीता। इससे पहले सिफ्त कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं सेलिंग में विष्णु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, शूटिंग के शॉटगन स्किट में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Untitled3

सिफ्त कौर ने रचा इतिहास, शूटिंग में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता सोना, टीम इवेंट में भी जलवा, 50 मी.राइफल थ्री पोजीशन में जीता रजत, महिला हॉकी की दमदार शुरूआत, सिंगापुर को 13-0 से धोया


25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह ने दिलाया देश को स्वर्ण पदक, ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत में जीती चांदी


वुशू में रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में की एंट्री, बाक्सिंग में निकहत जरीन ने अंतिम आठ में बनाई जगह, स्कीट में अनंतजीत सिंह ने देश को दिलाया रजत पदक


इससे पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। उधर 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफ्त कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। अब तक एशियन गेम्स में भारत के 22 मेडल हो गए हैं।

8 scaled

वहीं वुशू में भारत का मेडल पक्का हो गया है। विमेंस 60 किलो कैटेगरी में भारत की रोशिबिना देवी ने मेडल पक्का किया है। रोशिबिना ने सेमीफाइनल में वियतनाम की गुयेन थी थू को 2-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला गुरुवार सुबह 7:12 बजे चीन की जियाओवेई वू से होगा।

भारत को एशियन गेम्स में अब तक 22 मेडल हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img