Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsमैक्सवेल की फिरकी में फंसा भारत

मैक्सवेल की फिरकी में फंसा भारत

- Advertisement -
  • आॅस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

राजकोट, वार्ता |

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 66 रनों की हार झेलनी पड़ी, हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।
राजकोट में बुधवार को आॅस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए। यह मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 286 रन पर आॅलआउट हो गई।

आॅस्ट्रेलिया का टॉप आॅर्डर सफल टॉस जीतकर खेलने उतरी आॅस्ट्रेलियाई टीम का टॉप आॅर्डर सफल रहा। टीम के टॉप-4 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई। इनमें ओपनर डेविड वॉर्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 72 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। लगातार विकेट गंवाए 353 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने लगातार विकेट गिराए। टॉप आॅर्डर में दो 70 प्लस की पार्टनरशिप हुईं, लेकिन मिडिल आॅर्डर में कोई साझेदारी नहीं हुई।

जो हार का कारण बनीं। इंडिया का लोअर मिडिल आॅर्डर फेल रहा टॉप आॅर्डर में रोहित-कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल आॅर्डर जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा। नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन बनाए। शेष 3 बैटर्स 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

केएल राहुल 26, सूर्या 8 के निजी स्कोर पर आउट हुए। शुरूआत और आखिरी ओवर्स में खूब रन लुटाए पहले गेंदबाजी करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत और आखिरी के ओवर्स में खूब रन लुटाए। पहले 10 ओवर में कंगारुओं का स्कोर 90/1 था, जबकि आखिरी 15 ओवर में 98 रन बने। विराट कोहली ने वनडे करियर की 66वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 61 गेंद पर 56 रन की पारी खेली।

इस पारी में कोहली ने 91.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 52वीं फिफ्टी जमाई। वे 57 गेंद पर 142.11 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने कॉट एंड बोल्ड किया। रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों 61 गेंद पर 70 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को ग्लैन मैक्सवेल ने रोहित को कॉट एंड बोल्ड करके तोड़ा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments