Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा युवक का शव परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: बुधवार रात सरधना के बपारसी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुला ली। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से पहले युवक ने अपने साथियों के साथ शराब पी थी। मृतक पक्ष ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

कोतवाली क्षेत्र के बपारसी गांव निवासी संगीत पुंडीर पुत्र धर्मवीर बुधवार की रात घर से बाहर किसी काम को जाने के लिए निकला था। इसके बाद युवक वापस नहीं लौटा। देर रात कुछ ग्रामीणों ने युवक का शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। उन्होंने शव की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पता चलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम लेकर आ गई।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पता चला कि घटना से पहले युवक ने गांव के ही अन्य युवकों के साथ बैठकर शराब पी थी। जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पीएम के बाद गुरुवार को युवक का शव गांव पहुंचे।

इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

17 1

किसान की हत्या कर शव जंगल में फेंका

सरूरपुर: खेत पर काम करने गए किसान की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। शव पर चोट और जख्म के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर-रजापुर निवासी हामिद (65) बुधवार सुबह खेत पर काम करने के लिए कहकर घर से गया था, लेकिन देर रात तक भी नहीं लौटा तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते खोजबीन शुरू की। देर रात किसान का शव ईख के खेत में पड़ा हुआ मिला।

जबकि पास ही चप्पल और साइकिल भी पड़ी थी। शव पर चोट के निशान थे तथा जगह-जगह खाल उतरी हुई थी। जिससे साफ लग रहा था कि किसी ने हत्या करके शव छुपाने के लिए ईख के खेत में डाल दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

मृतक के पुत्र गुलफाम ने बताया कि उनके पिता की किसी ने हत्या करके शव छुपाने के लिए ईख के खेत में डाल दिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर गांव निवासी एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img