- मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: शेरकोट थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में पानी में तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की जेब से मिली आईडी से उसकी पहचान जसपुर निवासी व्यक्ति के रुप में हुई।
शुक्रवार की दोपहर लगभग सवा बारह बजे अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी निवासी विवेक राम गंगा के निकट खेत पर पहुँचा तो उसके खेत में एक शव तैरता दिखाई दिया। खेत मालिक ने तुरंत सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शव को पानी से बहार निकलवाया और कपड़ों की तलाशी ली तो व्यक्ति ने पहने लोवर में से उसका आधार कार्ड मिला।
जिसमें मृतक धर्मपुर थाना जसपुर जनपद उधमसिंह नगर निवासी विजेन्द्र सिंह पुत्र नरेश सिंह के रुप में पहचान हुई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जसपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
जसपुर पुलिस ने बताया की विजेन्द्र सिंह की जसपुर थाने मे 27 अगस्त सें गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने व्यक्ति के परिजनों को शिनाख्त एवं अन्य कार्यवाही के लिए शेरकोट बुलाया है। वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।