जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर आज बुधवार तीसरे पहर जानलेवा हमला हुआ। कार सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां दागी। बताया गया है कि एक गोली चंद शेखर को लगी है। वह फॉर्च्यूनर गाड़ी से कहीं जा रहे थे और देवबंद में उन पर हमला हुआ।
हालांकि चंद्रशेखर की हालत स्थिर बताई गई है और उन्हें फौरी तौर पर सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है लेकिन हमलावरों का पता अभी तक नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही शेखर के समर्थकों का देवबंद पहुंचना शुरू हो गया है।