जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ : शनिवार रात एक दलित युवक पर कुछ बदमाशो ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज दलित समुदाय के सैकड़ो लोगो ने आज एसएसपी कार्यलय का घेराव कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
आधा दर्जन हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया
दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मवाना स्टैंड पर चिकन शॉप करने वाले दलित समुदाय के युवक शिवम सोनकर पर आधा दर्जन हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमे घायल शिवम सोनकर के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने शिवम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
वहीं पुलिस में एफआईआर तो दर्ज की लेकिन हमलावरों को पकड़ने में कामयाब नही हुई। जिसको लेकर आज दलित समुदाय के सैकड़ो लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। कमिश्नरों चौराहे से एसएसपी ऑफिस और डीएम कार्यलय तक हाथों में तख्ती लिए इंसाफ की गुहार लगाने पहुँचे। एसएसपी ने हमलवारों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही हैं।