जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मशहूर गायक कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को जानलेवा हमले की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि मशहूर गायक के उपर बोतल से हमला बोला गया है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने हमलावर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, अभी तक गायक के स्वास्थ्य के बारे में कोई खबर नहीं मिली है।
बता दें कि कर्नाटक के हंपी शहर में कैलाश खेर के एक कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी और इसी में गायक के ऊपर हमला किया गया। दरअसल, कैलाश खेर ने हंपी में अपने इस कार्यक्रम की जानकारी जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023