Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजानलेवा गर्मी, उस पर बिजली कटौती, मचा हाहाकार

जानलेवा गर्मी, उस पर बिजली कटौती, मचा हाहाकार

- Advertisement -
  • दिन की शुरुआत बिजली के घोर संकट से, कई इलाकों की बत्ती गुल, शहर से देहात तक मचा त्राहिमाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानलेवा गर्मी के साथ ही बिजली की कटौती भी शुरू हो गयी है। शुक्रवार को सुबह छह बजे से शहर के एक बडेÞ इलाके में लाइट नहीं थी और लाइट के जाने के साथ ही लोग पानी के लिए भी तरस गए। गंगानगर और कसेरू बक्सर में करीब आठ घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग भीषण गर्मी बिलबिला उठे। इस बात से आक्रोश में आए लोगों ने मेन बिजलीघर पहुंकर हंगामा कर दिया। रुड़की रोड व आसपास जहां बिजली गुल थी वह सारा इलाका मोदीपुरम बिजली घर से जुड़ा है।

जिन इलाकों में सुबह से ही बत्ती नहीं थी उनमें रुड़की रोड और उसके आसपास का इलाका, लावड़ रोड, सोफीपुर, आनंद निकेतन, फ्रैंडस कालोनी, एकता नगर, पीएसी, कंकरखेड़ा बाइपास की अंसल कोर्ट यार्ड, अंसल टाउन, मेरठ वन सरीखे करीब दो दर्जन इलाके थे। यहां दोहपर को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी। लोगों ने शिकायत की कि बिजली जाने के बाद जब एकता नगर स्थित बिजलीघर पर कॉल की तो वहां से कोई रिप्लाई नहीं मिला। फैं्रडस कालोनी के कुछ लोग बिजलीघर जा पहुंचे तो वहां से बताया गया कि पीछे से सप्लाई बाधित की गयी है। थोड़ी देर में लाइट आ जाएगी, लेकिन दोपहर 1 बजे का बाद कहीं जाकर लाइट आ सकी।

एक तो भीषण गर्मी, ऊपर से अघोषित कटौती

भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। धूप इतनी तेज हो रही है जिससे शरीर झुलस जाए। ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती होने पर लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी के बीच लोग त्रस्त हैं। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे से 10 घंटे बिजली की कटौती हो रही है, वहीं शहर में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती आम हो गई। वहीं, दूसरी ओर बिजली महकमे के अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि जो कटौती है यह कटौती नहीं बल्कि ट्रिपिंग भर है।

मांग में बढ़ोतरी

बिजली विभाग का कहना है कि कइ के महीने पूरे जनपद में बिजली की मांग बढ़ गई है। ऐसे में जनपद को मिलने वाली बिजली से सहित शहर को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। भीषण गर्मी होने से जनपद में बिजली की मांग बढ़ गई है। जितनी बिजली मिल रही है उससे बिजली से बढ़ी मांग को पूरा कर पाना संभव नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती बढ़ी हुई है। उसकी अपेक्षा शहर में बिजली कटौती कम हो रही है।

07 17

चल रहा है काम

पीवीवीएनएल चीफ नगरीय धीरज सिन्हा ने बताया कि बिजनेश प्लान के तहत काम कराया जा रहा है। जिसकी वजह से कई जगह कटौती की जा रही है।

भीषण गर्मी में बिजली गुल, बूंद-बूंद को तरसे लोग

सरधना: नगर के कमरावाबान व आसपास के इलाकों में बिजली गुल होने से लोग गर्मी में बिलबिला उठे। गुरुवार को गुल हुई बिजली शुक्रवार को 24 घंटे बाद नसीब हो सकी। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कमरानवाबान मोहल्ले के अलावा आसपास के इलाके में विद्युत लाइन पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। इस कारण आए दिन लाइन में ब्लास्ट होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि गुरुवार करीब तीन बजे लाइन में फाल्ट आने के कारण इलाके की बिजली गुल हो गई थी। इसके बाद से ही यहां लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। शाम तक लोग बिजली का इंतजार करते रहे।

इनवर्टर ठप हो गए तो गर्मी में बिलबिलाए लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों की घरों के बाहर रात कटी। मगर विद्युत विभाग समस्या का समाधान नहीं कर सका। शुक्रवार को भी लाइन सुचारू नहीं हो सकी। गर्मी में बेचैन लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता हनीफ राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्युत टीम को बंधक बना लिया। जेई संजीव कुमार ने जल्द लाइन ठीक कराने की बात कही। करीब 24 घंटे बाद करीब तीन बजे ही लाइन ठीक होकर आपूर्ति सुचारू हो सकी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने विद्युत विभाग से शीघ्र जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने की मांग की है।

सरधना में ट्रांसफार्मर बना आग का गोला

तहसील रोड पर पशु अस्पताल से सामने विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। शुक्रवार देर शाम अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों ने बिजलीघर पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं, हादसे के कारण बस्ती की बिजली गुल हो गई। जिससे लोग गर्मी में बिलबिला उठे। देर रात तक लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में एसडीओ योगेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी।

जर्जर लाइन दे रही धोखा

नगर में अधिकांश जगह पर एबीसी लाइन जर्जर हालत में है। क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लाइन गर्म हो जाती है। भीषण गर्मी में यह समस्या और गहरा गई है। आए दिन लाइन में आग लगने की सूचना सामने आ रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिवलोकपुरी में 18 घंटे से ज्यादा बिजली रही गुल

कंकरखेड़ा: शिवलोकपुरी में पिछले एक हफ्ते से बिजली की समस्या से हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया। शिवलोकपुरी में ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण 18 घंटे से अधिक बिजली गायब रही। हजारों लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए। स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर आक्रोश था। मगर विद्युत विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।

शिवलोकपुरी वार्ड-5 में बृहस्पतिवार रात अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ देर में आग नहीं विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण लोगों की बिजली चली गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर मामले की जानकारी दी। शटडाउन होने के बाद लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण 18 घंटे से अधिक तक बिजली गुल रही। जिस कारण हजारों लोगों का गर्मी में बुरा हाल हो गया। इनवर्टर बैटरी भी ठप हो गए। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

मामले की जानकारी के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 18 घंटे बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गर्मी में बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया है। शिवलोकपुरी में जर्जर तारों में ट्रांसफार्मर की कमी के चलते आए दिन बिजली घंटों तक गायब रहती है। विद्युत विभाग को पूर्व में कई बार जानकारी दे रखी है। बावजूद इसके विद्युत विभाग लापरवाही पर उतारू है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments