Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Box Office Collection: ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ फिल्म ने पछाड़ा क​ल्कि 2898 एडी और बैड न्यूज को, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने काफी ज्यादा कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म ने दर्शकों का दिल भी जीता था। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज ने भी दर्शकों को खूब लुभाया है। लेकिन इस बीच इन ​दोनों को टक्कर देने एक नई फिल्म आ चुकी है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन की। जी, हां इस ​फिल्म ने दमदार कमाई की है। तो चलिए डेडपूल एंड वूल्वरिन ,क​ल्कि 2898 एडी, बैड न्यूज का जानते है बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन।

डेडपूल एंड वूल्वरिन ने मचाया धमााल

हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड स्टारर फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हैं। सातवें दिन फिल्म ने लगभग पांच करोड़ रुपये की कमाई की है। और इसी के साथ फिल्म ने अब तक 89.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

बेड न्यूज

अभिनेता विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज एक ही रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभाने में फेल होती दिख रही है। जहां फिल्म की शुरुआती कमाई अच्छी थी। अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट नजर आ रही है। 14वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इस फिल्म ने अब तक 57 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है।

कल्कि 2898 एडी

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई वक्त के साथ धीमी होती जा रही है। हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन के आने से इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ता दिख रहा है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। कल्कि 2898 एडी ने 36वें दिन 95 लाख रुपये

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मदर्स-डे पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को दिया उपहार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: मां के त्याग, स्नेह और सम्मान...

Meerut News: क्रांतिकारियों की मदद को सड़कों पर उतर आए थे लोग

जनवाणी संवाददाता |शेखर शर्मामेरठ: 10 मई 1857 की क्रांति...
spot_imgspot_img