Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगरीबों के राशन पर डांका डाल रहे डीलर

गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे डीलर

- Advertisement -
  • पूर्ति विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा घटतौली का बड़ा खेल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्ति विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से राशन डीलर गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे हैं। राशन डीलर अधिकारियों की मिलीभगत से घटतौली कर रहे हैं। शिकायत करने पर राशन न देने और राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी दे रहे हैं। जिले के अधिकांश राशन डीलर पूर्ति विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते राशन देने में भारी अनियमितताएं बरत रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से कार्डधारकों को घटतौली कर मानक से कम राशन दिए जाने क ा आरोप है। ऐसी शिकायतें जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से आ रही है।

बताया जा रहा है कि शहर के अलावा जिले की सदर, मवाना और सरधना तहसील के अन्तर्गत ऐसे कई गांव हैं जिनमें राशन डीलर घटतौली कर गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश राशन डीलर प्रति यूनिट एक किलो राशन कम तौल रहे हैं। राशन कम देने का कारण पूछने पर राशन डीलरों द्वारा बताया जा रहा है कि उपर से ही राशन कम मिल रहा है।

26 11

इसके अलावा राशन डीलर मनमाने तरीके से राशन का वितरण कर रहे हैं। जिसमें एक दिन पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और अगले दिन राशन देने का कार्य होता है। वहीं इस बाबत सब कुछ जानते हुए भी आपूर्ति विभाग के आला अफसर मौन साधे हुए हैं।

अनुमति नहीं, फिर कैसे होगी गुर्जर महापंचायत?

मवाना: 18 सितंबर को बिना अनूमति निकाली जाने वाली सम्राट मिहिर भोज शोभायात्रा के दौरान युवकों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत को लेकर फिर विवाद की बनती नजर आ रही है। महापंचायत के लिए प्रस्तावित स्थत नगर स्थित नव जीवन किसान पीजी कॉलेज ने ऐसे किसी आयोजन को अनुमति नहीं देने से साफ इंकार किया है। कॉलेज प्राचार्य ने एसडीएम व सीओ मवाना को पत्र सौंपकर कॉलेज में परीक्षाएं संचालित होने की जानकारी दी।

बता दे कि एक सप्ताह पूर्व सोमवार को नगर में सम्राट मिहिर भोज की जयंती की अनुमति नहीं मिलने पर सैकड़ों लोग जयंती मनाने पहुंचे थे। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जुलूस नहीं निकलने दिया और 37 नामजद व 75 अज्ञात के खिलाफ मवाना थाना पर मुकदमा दर्ज किया था। तीन दिन पूर्व गुर्जर समाज की ओर से आकाश गुर्जर ने सोशल मीडिया के माध्यम व गुर्जर समाज के कुछ अन्य युवकों ने 26 सितंबर मंगलवार को गुर्जर कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध नवजीवन किसान पीजी कॉलेज में गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया था।

उधर, सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य ने लिखित रूप से एसडीएम व सीओ मवाना को पत्र सौंपकर गुर्जर पंचायत के लिए कोई अनुमति नहीं देने की बात कही। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में बीए की आंतरिक परीक्षाएं संचालित हैं और कॉलेज में अध्यापन कार्य प्रगति पर है। कॉलेज प्राचार्य ने दोनों अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में आकाश गुर्जर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं सीओ मवाना आशीष शर्मा ने इस बाबत कहा कि पंचायत को लेकर कोई अनुमति नहीं है। यदि लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति बिगड़ती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments