Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

फैसले अमल के लिए ही होते हैं अखिलेश जी: सिद्धार्थनाथ

  • आप अमल नहीं कर सके तो यह आप की विफलता
  • लगता है अखिलेश ने सारे फैसले सपने में लिए
  • अखिलेश के ट्वीट पर सिद्धार्थनाथ का तंज
  • “बार-बार चाहिए भाजपा” का संकल्प ले चुकी है जनता

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: अखिलेश यादव जी फैसले लिए ही जाते हैं अमल करने के लिए। अगर आप फैसले लेकर उनपर अमल नहीं कर पाए, तो यह आपकी विफलता है।

यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव के एक ट्वीट के जवाब में जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि वाराणसी में आज अमूल के जिस डेयरी प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया उसकी क्रेडिट लेने भी वह पहले की ही तरह पूरी बेशर्मी से कूद पड़े।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लगता है विकास संबंधी सभी फैसले अखिलेश सपने में लेते थे और जगने पर भूल जाया करते थे। अब जब डबल इंजन की मोदी-योगी सरकार प्राथमिकता तय कर विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है तो अखिलेश को उनका सपना याद आ रहा है।

फिर तो बिना देर किए वह दाल-भात में मूसलचन्द की तरह क्रेडिट लेने कूद पड़ते हैं। उनके इस तरह के दावों पर लोग हंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कुंठाग्रस्त होकर सपने में “नहीं चाहिए भाजपा की रट लगाते रहिए, जनता तो पांच साल में यूपी का ऐतिहासिक विकास देख “बार-बार चाहिए भाजपा” का संकल्प ले चुकी है। जनता के इस संकल्प की सिद्धि आप चुनाव परिणाम के रूप में देख भी लीजिएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pithori Amavasya 2025: आज है पिठोरी अमावस्या, पितरों को तृप्त करने का सर्वोत्तम दिन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img