Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

दीपक ने क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी को दी पटखनी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया ने देश की उम्मीदों की बरकरार रखा है। टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के 86 किग्रा भारवर्ग के दूसरे वरीय दीपक ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 22 वर्षीय पहलवान शानदार शुरुआत करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरियाई पहलवान एकरेकेम एगियोमोर को 12-1 से हराया। पहला मुकाबला आसानी से जीतने के बाद दीपक ने क्वार्टरफाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

दीपक ने क्वार्टरफाइनल में चीनी पहलवान जुशेन लिन को 6-3 से पटखनी दी। हालांकि इस मुकाबले में दीपक को चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली। एक समय दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थे लेकिन भारतीय पहलवान ने आखिरी के 10 सेकंड में पूरी बाजी पलट दी। उन्होंने जोरदार पलटवार किया और दो तीन अहम टेक्निकल पॉइंट हासिल किए। इस जीत के साथ ही दीपक ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब अगले दौर में दीपक का मुकाबला अमेरिका के पहलवान डेविड टेलर से होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img