Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

‘लेडी सिंघम’ के किरदार में दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण आज के इस दौर में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म में अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया। दीपिका खूबसूरत हैं और सिल्वर स्क्रीन पर वह गजब की नजर आती हैं। आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार एक्टिंग के बल पर हर किरदार में वह बहुत ज्यादा असरकारक नजर आती हैं।

दीपिका संभवत: बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी शादी के बाद ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती ही जा रही है। शादी के बाद उन्हें पहले से कहीं ज्यादा काम मिल रहा है और वह कर भी रही हैं। 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन डेनमार्क में पैदा हुई दीपिका पादुकोण ने अपने कैरियर की शुरुआत साउथ की फिल्म ऐश्वर्या (2006) के साथ की थी। इसके बाद ही उन्हें बॉलीवुड की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (2007) मिली थी।

‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘पठान’ तक दीपिका पादुकोण ने एक लंबा सफर तय किया है और एक से बढकर एक अनेक किरदार अदा किए हैं। दीपिका की फैन फोलोइंग जबर्दस्त है। ‘पठान’ में शाहरुख खान की तरह, दीपिका के हिस्से में भी काफी एक्शन आया। ‘ओम शांति ओम’, ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ (2013) और ‘हैप्पी न्यू ईयर (2014) के बाद शाहरुख के साथ यह उनकी चौथी फिल्म है।

दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा हमेशा पसंद किया जाता रहा है लेकिन इस बार तो दोनों ने कमाल ही कर दिया। ‘पठान’ में दीपिका ने जबर्दस्त एक्शन किया, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिल रही है। फिल्म में उनके बोल्ड अवतार को खूब पसंद किया जा रहा है। ‘पठान’ में शाहरूख के साथ दीपिका पर फिल्माया गया गाना ‘बेशरम रंग…’ विवादों में रहा।

इस गाने का सारे देश में जमकर विरोध हुआ लेकिन सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स आॅफिस पर कई पुराने कीर्तिमान तोड़ते हुए ढेर सारे नये कीर्तिमान स्थापित किए। ‘पठान’ शायद ऐसी पहली फिल्म है जिसके साथ 7 दिन में 700 करोड़ का कारोबार करने का कीर्तिमान दर्ज हुआ है। ‘पठान’ के बाद नये साल में दीपिका की कुछ और फिल्में भी आएंगी और उनमें, उनके ऐसे कई किरदार देखने को मिलेंगे जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। पिछले साल दीपिका की ‘गहराइयां’ के बोल्ड अवतार ने आग लगा दी।

फिल्म में स्टाइलिश बिकनी पहनने से लेकर क्लासी योगा तक वह हर चीज में हॉट लगीं। दीपिका पादुकोण अपने पिता मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बायोपिक प्रोडयूस करने जा रही हैं। काफी समय से दीपिका इसके पेपर वर्क पर काम कर रही हैं। दीपिका का कहना है कि ‘मेरे पिता ने अपने कैरियर की शुरुआत एक मैरिज हाउस को बैडमिंटन कोर्ट बनाकर की थी। यदि उनके पास आज जैसी सुविधाएं होती तो उनकी कहानी कुछ और ही होती।

रोहित शेट्टी बहुत जल्दी अगली फिल्म ‘सिंघम 3’ पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इस बार उनकी यह फिल्म लेडी सिंघम के बारे में ही होगी। फिल्म में दीपिका, महिला पुलिस वाली की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्दी फिल्म के लिए दीपिका के नाम की विधिवत घोषणा होगी। ‘सिंघम 3’ की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू हो सकती है। फिल्म को इसी साल के आखिर में रिलीज किए जाने की प्लानिंग है। इसके पहले भी दीपिका शाहरुख खान के अपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ कर चुकी हैं।

फिल्म में दीपिका पूरी तरह इंडियन लुक में किरदार में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वह फिल्म दीपिका के कैरियर के लिए माइल स्टोन साबित हुई थी। दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर चुकी हैं और अपने शानदार कैरियर में वह ‘पीकू’ (2015) ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) ‘पद््मावत’ (2018) और ‘छपाक’ (2020) जैसी एक से बढ़कर एक नायिका प्रधान फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभा चुकी हैं।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img