Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

Delhi Election Result 2025: शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त, केजरीवाल-सिसोदिया पीछे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में आप और भाजपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रहा है।

‘मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए’
दिल्ली के संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा कि “आज मतगणना हो रही है। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं… 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें…”

दिल्ली में शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त, केजरीवाल-सिसोदिया पीछे

दिल्ली में सरकार का फैसला आज होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है। वोटों की काउंटिंग तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई है। 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है। हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं।

शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती हो रही है। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बड़ा उलटफेर किया है। भाजपा 31 सीटों पर आगे हो गई है। आप ने 23 सीटों पर बढ़त बना रखी है। दो सीट पर कांग्रेस आगे है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img