जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को दिल्ली के गाजीपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं, मृतक के परिजन एनएच 24 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, इस मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी ने कहा कि, हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, कई टीमें इस पर काम जुटी हुई हैं।
#WATCH | Delhi: Vineet Kumar, Additional DCP-I, East District said, “We received information that a man is injured. When we went to the hospital, we found that he had been shot. In the initial investigation, 2 people have been detained and several teams are working on it.” https://t.co/PfRA2aeazp pic.twitter.com/2z82O1vWDl
— ANI (@ANI) March 10, 2025
यूपी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोमवार सुबह कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। स्थिति यह है कि करीब 10 मिनट तक वाहनों को एक ही जगह पर रुकना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं एम्बुलेंस तक को फंसना पड़ रहा है। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अतिआवश्यक वाहनों को किसी तरह निकाल रहे हैं।
क्या बोले एसपी?
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया है। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच नौ पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो जाम खुलवाने में जुटे हैं।
पुलिस ने क्या दिया बयान?
पुलिस के बयान में आया कि फूल मंडी के पास एनएच 24 पर गोली से घायल होने के बारे में एलबीएस अस्पताल से एमएलसी मिली हुई और उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम रोहित है, पिता पूर्व में लेफ्टिनेंट रहे हैं। जो गाजीपुर गांव में रहते हैं। आगे के तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जिले की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं।