Tuesday, December 24, 2024
- Advertisement -

सोतीगंज और जलीकोठी में दिल्ली पुलिस की दबिश

  • करीब दो घंटे की अज्जू, गद्दू व सुहेल शीला की तलाश, कैंट स्थित एक होटल में बिताए घंटों
  • क्रेटा व आई-20 गाड़ी में पहुंचे थी सादा वर्दी में पुलिस, चोर को लाए थे साथ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर की तलाश में दिल्ली पुलिस सोमवार को करीब दो घंटे सदर के सोतीगंज व देहलीगेट के जलीकोठी इलाके की खाक छानती रही। सोमवार दोपहर आई-20 और क्रेटा गाड़ी से अपने साथ एक वाहन चोर को लेकर दिल्ली पुलिस पहले सोतीगंज पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के आने पर सोतीगंज के कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। गाड़ियां रोड साइड पर लगाकर दिल्ली पुलिस के जवान हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर में निरुद्ध अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन तथा गद्दू व साकिब के घर पर पहुंचे।

हालांकि यह बात अलग है कि दोनों को ही शायद दिल्ली पुलिस की दबिश की खबर मिल गई थी। करीब एक घंटे तक दिल्ली पुलिस का अमला सोतीगंज में खाक छानता रहा। यहां से दिल्ली पुलिस का अमला सुहेल शीला की तलाश में सीधे जलीकोठी जा पहुंचा, लेकिन वहां से भी दिल्ली पुलिस की टीम खाली हाथ लौट गई। सोतीगंज और जलीकोठी की खाक छानने के बाद दिल्ली पुलिस जिन गाड़ियों से आई थी वो दोनों गाड़ियां कैंट के माल रोड से सटे इलाके में देखी गई। उनके पास तीनों हिस्ट्रीशीटरों के पैरोकार भी मंडरा रहे थे।

मची रही अफरा-तफरी

दिल्ली पुलिस की आमद की खबर जैसे ही सोतीगंज में फैली वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आमतौर पर सर्दी के मौसम में जो लोग सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठे थे। वो सभी वहां से धीरे-धीरे खिसकने खिसने शुरू हो गए। कुछ ऐसे नजर आ रहे थे जो दिल्ली पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और गली में जाकर किसी को मोबाइल पर दिल्ली पुलिस किस घर में गई? कितनी देर रुकी? इसका संभवत: अपडेट दे रहे थे।

सीसीटीवी कैमरों की बढ़ी संख्या

सोतीगंज में इन दिनों सीसीटीवी कैमरों की संख्या में एकाएक भारी इजाफा हो गया है। जानकारों की मानें तो देश भर के राज्यों से आए दिन होने वाली दबिशों के बाद ही वाहन चोरों ने ही खुद को बाहरी पुलिस की पकड़ से महफूज रखने के लिए अपने करीबियों व हमर्ददों से कहकर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। सीसीटीवी की मदद से पल भर में पुलिस के पहुंचने की खबर मिल जाती है। खबर मिलने के बाद छतों से कूदकर वाहन चोरी जिनकी देश के कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, फरार हो जाते हैं।

बवालियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई

केंद्र की अग्निवीर योजना के विरोध में नाम पर बवाल करने वालों ने सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। मेरठ स्थित स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के बाद ये आदेश दिए। सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल क्लेम कमिश्नर अशोक पांडेय ने बताया कि हिंसा के करने वाले 69 प्रदर्शनकारियों से यह वसूली की जताएगी। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से 12,4,831 वसूले जाएंगे। प्रत्येक आरोपी से 16,969 वसूल किए जाएंगे।

वसूली की कार्रवाई जिलाधिकारी करेंगे। जून 2022 में अग्निवीर योजना के विरोध में प्रदेश भर में हुए व्यापक प्रदर्शन के खिलाफ दावा अभिकरण दायर किया गया था। सुनवाई के लिए तीन बेंच वेस्ट यूपी के लिए मेरठ में, सेंट्रल यूपी के लिए लखनऊ में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रयागराज में बेंच बनायी गयीं। वेस्ट यूपी के मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद और आगरा के सभी जिलों की सुनवाई मेरठ में बनायी गयी स्पेशल कोर्ट कर रही है।

ये था मामला

सेना में अग्निवीर योजना लागू किए जाने के खिलाफ यूपी समेत देश व्यापी प्रदर्शन हुए थे। 17 जून 2022 को यमुना एक्सप्रेस वे के अलीगढ़ इलाके में विरोध में उतरे युवाओं ने भयंकर जाम लगा दिया था। जबरदस्त हिंसा हुई थी। वाहनों में तोड़फोड़ व पुलिस को भी फूंक दिया था। पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी थी। एडीजी आगरा जोन की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने दर्जनों बाइको को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस प्रशासन के आला अफसरों अमला मौके पर पहुंचा था। जांच में नौ कोचिंग सेंटर संचालकों का हाथ व्यापक हिंसा में पाया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इंटरव्यू कौशल बढ़ाने के लिए सुझाव

कोई भी साक्षात्कार कभी भी आसान नहीं लगता है-भले...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

छात्रों का एक बड़ा वर्ग हर साल विभिन्न बोर्ड...

नियम सबके लिए

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...

महिला सशक्तिकरण के पैरोकार थे अटल

राष्ट्रीय विकास में अटल जी आधुनिक वैज्ञानिक आधार पर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here