Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

विधायक से की जिला मुख्यालय पर डायट बनवाने की मांग

  • यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने जनपद शामली की डायट को कादरगढ़ के स्थान पर जिला मुख्यालय पर बनवाने की मांग को लेकर सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल को ज्ञापन सौंपा।

रविवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सिकेंद्र निर्वाल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि शामली जनपद के निर्माण को लगभग 10 वर्ष पूर्ण होेने वाले है। किंतु जनपद में डायट का निर्माण नहीं हो पाया है।

जिससे जनपद के शिक्षकों, शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण के लिए जनपद मुजफ्फरनगर जाना पड़ता है। इसमें शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व जनपद शामली में डायक निर्माण गांव कादरगढ़ में प्रस्तावित हो चुका है, जो कि मुख्यालय से लगभग 36 किमी दूर है। उक्त स्थान पर आवागमन का सुलभ साधन नहीं है। भविष्य में यदि गांव कादरगढ़ में डायट का निर्माण होता है तो जनपद की महिला शिक्षिकाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इस अवसर पर यूटा के जिला संयोजक नितिन कुमार, पवन जावला, विवेक मलिक, मोहित बेनीवाल, उधमसिंह मलिक, आदित्य कुमार, मनीष जावला, धीरेंछ ब्रह्मचारी, चंद्रपाल दहिया व विकास कुमार उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img