- पांच दिन बाद भी बदमाशों तक नहीं पहुंच पायी पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: क्षेत्र के अंबेहटा याकूबपुर स्थित बिजलीघर पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर मशीनों से 30 लाख रुपये कीमत का तांबा लूटने के मामले में पुलिस के हाथ पांच दिन बाद भी खाली हैं। गाव देहात में रात्रि में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जलालाबाद के ग्राम अम्बैहटा याकूबपुर के विद्युत उपकेन्द्र में गत 13 अक्टूबर की रात्रि में बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर मशीनों से करीब 30 लाख से अधिक का तांबा लूट लिया था। घटना को थानाभवन पुलिस पांच दिन बीत जाने के बाद भी नहीं खोल सकी है जबकि 15 अक्टूबर की रात्रि में पास के ही गांव जानीपुर में बदमाशों द्वारा एक ही रात में 6 घर में लाखों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी। थानाभवन पुलिस इन घटनाओं में से एक को भी नहीं खोल सकी है। लगातार वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वो रात्रि में जागकर अपने घर-परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं।
बता दें, 13 अक्टूबर की रात्रि में पुलिस की वर्दी में आये तीन हथियारों से लैस बदमाशों ने बिजलीघर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 7 से आठ घंटे तक रहकर 2 करोड की लागत की मशीन से 30 लाख से अधिक की कीमत का तांबा लूट लिया था। घटनाओं को बदलने में माहिर पुलिस ने विद्युत अधिकारियों को मैनेज कर बड़ी लूट की घटना को चोरी में तब्दील तो करा लिया परन्तु 72 घन्टे बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस पूरे मामले को लेकर सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्दी ही उक्त मामले का खुलासा कर अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।