- मंगलौरा के किसानों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: गांव मंगलौरा निवासी किसानों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपकर 709-ए राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित भूमि का 3-ए व 3-डी का प्रकाशन कराए बिना सड़क निर्माण एजेंसी ने प्रार्थीगणों के खेतों में खड़ी तैयार गेहूं की फसल को बिस्मार कर सड़क निर्माण प्रारंभ कर दिया है जो असंवैधानिक प्रक्रिया है। ग्रामीणों ने अधिग्रहित भूमि की 3-ए व 3-डी प्रकाशन किसानों को कराकर प्रतिकर दिलाने की मांग की।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
बुधवार को ऊन तहसील क्षेत्र के गांव मंगलौरा निवासी कविंद्र, राजकुमार, नरेश कुमार ने अपर जिलाधिकरी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि प्राथीगणों की भूमि खसरा नम्बर 129/2 व 144 शीतलगढ़ी तहसील ऊन 709-ए राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत की गई है। लेकिन उक्त भूमि के सम्बन्ध में न तो 3-ए व 3-डी का प्रकाशन किया गया है और ना हीं प्रार्थीगणों को प्रतिकर प्रदान किया गया है।
सड़क निर्माण एजेंसी ने अवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर प्रार्थीगण को उपरोक्त अधिग्रहित भूमि पर निर्माण भी प्रारम्भ कर दिया है। प्रार्थीगणों की गेहूं की फसल पकने को तैयार है एवं सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा फसल को जबरदस्ती बिस्मार करने की धमकी दी जा रही है।
आधी फसल को पहले भी सड़क निर्माण एजेंसी बिस्मार कर चुकी है। न्यायहित में सड़क निर्माण एजेंसी को 3-ए व 3-डी के प्रकाशन के बिना प्रार्थीगणों की फसल बिस्मार करने से रोका जाना आवश्यक है। किसानों ने अधिग्रहित की सम्मपति का 3-ए एवं 3-डी का प्रकाशन कराया जाकर प्रतिकर दिलाने की मांग की।