Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatपांची में मिला डेंगू का मरीज

पांची में मिला डेंगू का मरीज

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रटौल: पांची ग्राम प्रधान नासिर के भतीजे अब्दुल कलाम (18) पुत्र इसरार पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित है। शनिवार को डेंगू टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव पाया। रिपोर्ट का पता चलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। युवक का इलाज बागपत के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के तालाब में गंदगी के ढेर लगे है। पिछले करीब 30 वर्षों से तालाब की सफाई न होने के करण बारिश आने पर तालाब का पानी ओवरफ्लो हो जाता है जिसके बाद पानी सड़कों व घरों में आ जाता है।

52

जल•ाराव के करण गंदे पानी में मच्छर पनपते है, जो डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को न्योता देता है। ग्रामीणों ने तालाब की सफाई के लिए अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के तालाब की सफाई व खुदाई कराने की मांग की है।

ग्राम प्रधान नासिर का कहना है कि गांव में फॉगिंग कराई गई थी, लेकिन तालाब की गंदगी के करण मच्छर पनप रहे है। उन्होंने आला अधिकारियों को तालाब की सफाई के लिए अवगत कराया है। ग्रामीणों में जावेद , जुनेद, मेहरबान, यूसुफ, इरशाद, कपिल, संजय व वकार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments