Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatजन आरोग्य मेले में 1273 मरीजों की जांच

जन आरोग्य मेले में 1273 मरीजों की जांच

- Advertisement -
  • जनपद के 23 शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया था मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला
  • 150 स्वास्थ्य कर्मियों की लगायी थी ड्यूटी, केन्द्रों पर 561 पुरूष, 499 महिला व 213 बच्चों की जांच

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: रविवार को जनपद के सभी शहरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 150 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहुंचे 1273 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की, जिसमें 561 पुरूष, 499 महिलाएं व 213 बच्चे शामिल थे। सभी मरीजों को कोविड नियमों की जानकारी देते हुए सफाई रखने की अपील की।

जनपद में बीस ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व तीन शहरी प्राथमिक केद्रों पर मेले का आयोजन किया गया है और मरीजों की जांच के लिए 42 चिकित्सक व 108 पैरा मेडिकल स्टाफ को लगाया गया था। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि मेले में चिकित्सकों ने कुल 1273 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की गई।

जिसमें 561 पुरूष, 499 महिलाएं व 213 बच्चे शामिल रहे। बताया कि मेले में 306 मरीजों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए है और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 93 पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए है, ताकि वह अपना पांच लाख तक का उपचार करा सकें। बताया कि बागपत में भाजपा नेता प्रदीप पंवार व सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments