Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

प्रतिबंध के बावजूद बोतल में दिया जा रहा पेट्रोल

  • डीएम के प्रतिबंध बेअसर, हवा में उड़ाए जा रहे नियम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ये कैसा प्रतिबंध हैं, जो कहीं से भी पेट्रोल बोतल में ले सकते हैं। डीएम के आदेश है कि किसी भी पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल किसी को नहीं दिया जाएगा, लेकिन यहां डीएम के प्रतिबंध बेअसर साबित हो रहे हैं, तभी तो पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा हैं। शहर के एक पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसकी तस्वीर फोटो जर्नलिस्ट ने कैमरे में कैद कर ली। ये तस्वीर पेट्रोल पंपों पर क्या चल रहा है, इसकी कलई खोलने के लिए एक प्रमाण हैं।

दरअसल, पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लेने के बाद कई बार हादसे हुए हैं। लोगों ने भी अपने ऊपर पेट्रोल उडेल लिया था। इसके बाद ही डीएम ने सख्ती दिखाते हुए बोतल में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि जनता सतर्क रह सके। इस पेट्रोल पंप पर खुलेआम नियमों का मखौल उड़ाए जाने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

07 13

इसके बावजूद संबंधित पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर इस पर पाबंदी लगाना जरूरी भी है, लेकिन पंपों पर खुलेआम इस नियम से खिलवाड़ किया जा रहा है और बिना आनाकानी किए बोतलों में पेट्रोल डाल दिया जाता है।

खतरनाक है प्लास्टिक की बोलत का इस्तेमाल

पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील होता है। आसपास हल्की सी भी चिंगारी इस व्यवस्था पर भारी पड़ सकती है। पेट्रोल पंप में ग्राहकों को प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल देना प्रतिबंधित है। पेट्रोल देते समय इसमें आग लग जाए तो पंप में गंभीर हादसा हो सकता है।

ग्राहक हैं जिम्मेदार

स्वयं पंप परिसर में मौजूद लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। ग्राहक भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। पंप कर्मचारियों का कहना है कि कुछ उपभोक्ता मजबूरी का हवाला देकर बोतल में डीजल, पेट्रोल भराकर ले जाते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img