Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

भगवान श्री मदमहेश्वर की विग्रह देवडोली हुई रवाना, 20 मई को खुलेंगे कपाट

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की देवडोली ने शनिवार अन्य देव निशानों के साथ प्रात: 7 बजे श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरीमंदिर रांसी को रात्रि विश्राम को प्रस्थान किया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्री मदमहेश्वर जी की देवडोली को विदा किया।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर के सेवादार एवं हक हकूकधारी देवडोली के साथ चल रहे है और पैदल चलकर देवडोली श्री मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी। इस अवसर पर श्री औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। देव डोली रविवार 19 मई गौंडार गांव रात्रि विश्राम करेगी तथा सोमवार 20 मई पूर्वाह्न 11.15 बजे( सवा ग्यारह बजे) श्री मदमहेश्वर जी के कपाट शीत काल हेतु दर्शनार्थ खुलेंगे।

भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गयी थी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिरसमिति( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियों पूरी की जा चुकी है। मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने देवडोली यात्रा हेतु आदेश जारी किये हैं ताकि देव डोली यात्रा का संचालन समुचित ढ़ग से हो सके।

कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत श्री मदमहेश्वर जी की डोली के प्रस्थान से पहले शनिवार की सुबह श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में केदारनाथ धाम के रावल 1008 श्री भीमाशंकर लिंग ने पूजा-अर्चना संपन्न की तथा डोली को विदा किया। बीते रोज सभा मंडप में स्थानीय डगवाड़ी गांव के लोगों तथा श्रद्धालुओं ने श्री मदमहेश्वर जी को छावडी अर्थात नये अनाज का भोग चढाया।

इस अवसर पर मदमहेश्वर धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग,देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, देवानंद गैरोला,सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल नेगी,डोली प्रभारी मनीश तिवारी, पुजारी बागेश लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, दीपक पंवार,दफेदार विदेश शैव, मुकुंदी पंवार,सूरज नेगी सहित पंचगौंडारी,उनियारा,रांसी के हकहकूकधारी तीर्थपुरोहित तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img