जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। वहीं, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इनके अलावा, महायुति में शामिल शिवसेना प्रमुख व कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे व एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि, मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
वहीं, शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान फडणवीस ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।