Sunday, July 7, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliश्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

- Advertisement -
  • भगवान शिव का जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

जनवाणी संवाददाता |

शामली: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान को जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों के शिवालयों में लंबी कतारें लगी रही। हर-हर महादेव के जयघोषों से शिव मंदिर गूंजायमान रहे। शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष माह होता है। सावन मास के दूसरे सोमवार को सवेरे ही शहर के शिव मंदिरों में भगवान शिव के जयकारों के साथ शिवभक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को पंचामृत बेल पत्र, दूध, दही, शहद, धतूरा आदि से जलाभिषेक किया।

शहर के प्राचीन भााकूवाला शिवालय, प्राचीन गुलजारी वाला शिवालय, मुक्तेश्व महादेव शिवालय, प्राचीन सदाशिव का शिवालय, हनुमान धाम मंदिर स्थित मनकामेश्वर मंदिर, शिवमूर्ति आदि समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। शहर के शिवालयों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments