Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorश्रद्धालुओं ने अपने घरों पर किया कन्याओं का पूजन

श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर किया कन्याओं का पूजन

- Advertisement -
  • अष्टमी व नवमी पर हलवा-पूरी खिलाकर दी दक्षिणा
  • दोनों तिथियां एक दिन होने पर श्रद्धालुओं को कन्याओं की देखनी पड़ी राह

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: नगर में शारदीय नवरात्र के दौरान अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी व नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर कन्याओं का पूजन किया।

शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शारदीय नवरात्र के दौरान अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी व नवमी तिथि पर अपने घरों में पूजा-अर्चना, आराधना व हवन आदि करने के बाद कन्याओं का पूजन किया। अष्टमी व नवमी तिथियां एक ही दिन हो जाने के चलते श्रद्धालुओं को पूजन के लिए कन्याओं की राह देखनी पड़ी।

श्रद्धालुओं ने कन्याओं को हलवा-पूरी आदि खिलाने के साथ ही दक्षिणा देकर उनकी चरण रज ली और आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर शाम के समय श्रद्धालुओं ने भवन मंदिर व मौहल्ला संतोमालन स्थित माता शाकुंभरी मंदिर पहुंचकर माता को प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यानम रखते हुए कतारबद्ध होकर प्रसाद चढ़ाया। प्रत्येक वर्ष अष्टमी व नवमी तिथि पर भवन मंदिर परिसर व उसके आसपास मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व खेल खिलौनों आदि की दुकानें सजायी जाती थी। जहां श्रद्धालु जमकर खरीददारी करते थे। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए भवन मंदिर परिसर में मेले का आयोजन नहीं किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments