Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

Ravi Pradosh Vrat 2023: रवि प्रदोष व्रत आज, ऐसे करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा, यहां जानें शुभ मुहूर्त विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर माह में दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। वहीं, आज दिसंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत है। क्योंकि यह व्रत रविवार को रखा जा रहा है तो हम इस रवि प्रदोष व्रत कहेंगे। जैसे कि आप सब जानते ही होंगे यह व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव जी की पूजा के साथ साथ माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है। बताया जाता है जो व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो, उसे यह प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए। इस व्रत को करने से माता पार्वती और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही हमारे जीवन में सुख समृद्धि मिलती है। तो चलिए जानते हैं रवि प्रदोष का शुभ मुहू​र्त और पूजन विधि..

25 4

रवि प्रदोष व्रत 2023 शुभ मुहूर्त

22 2

 

बताया जा रहा है कि, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 10 दिसंबर सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर शुरू हो रही है। इस तिथि का समापन 11 दिसंबर यानी कल सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर होगा। प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 5 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 8 मिनट तक है।

रवि प्रदोष व्रत 2023 पूजन विधि

24 4

  • बताया जाता है कि, प्रदोष व्रत के दिन पूजा के लिए प्रदोष काल यानी शाम का समय शुभ माना जाता है।
  • इस दिन सूर्यास्त से एक घंटे पहले स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
  • संध्या के समय पुनः स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें।
  • गाय के दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • फिर शिवलिंग पर श्वेत चंदन लगाकर बेलपत्र, मदार, पुष्प, भांग, आदि अर्पित करें।
  • इसके बाद विधि पूर्वक पूजन और आरती करें।

रवि प्रदोष व्रत 2023 का महत्व

23 2

प्रदोष व्रत को सभी व्रतों में खास माना जाता है। इस व्रत को करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों को दूर करके सुख, शांति, समृद्धि प्रदान करते हैं। ऐसी मान्यता है कि रवि प्रदोष व्रत को करने से दुख, रोग, दोष आदि दूर हो जाते हैं। साथ ही कष्टों से मुक्ति मिलती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख के कारण हजार

चन्द्र प्रभा सूद प्रसन्न रहना चाहे तो मनुष्य किसी भी...

विविधता में एकता का पर्व मकर संक्रांति

‘मकर’ का अर्थ है शीतकालीन समय अर्थात ऐसा समय...

HMPV: एचएमपीवी के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nagin: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘नागिन’ को लेकर आया अपडेट, जानें कब होगी शूटिंग शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन करें गंगा स्तुति पाठ, धन की नही होगी कमी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.