नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। इसकी वजह है फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर की मौजूदगी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने उन्हें ‘पाकिस्तान समर्थक’ करार दिया है, वहीं कुछ ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा दिए हैं। अब इसी विवाद के बीच पंजाबी सिंगर और म्यूज़िशियन बी प्राक का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जिसने इस मामले को और हवा दे दी है। हालांकि, बी प्राक ने किसी का नाम नहीं लिया है। ऐसे में चलिए जानते है उन्होंने क्या कहा।
बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना?
‘सरदार जी 3’ फिल्म विवादों के बीच मशहूर गायक-संगीतकार बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने। फितेह मुंह तुहाड़े ( जिसका अर्थ है कि कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए)।’ हालांकि बी प्राक ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजेंस का मानना है कि यह पोस्ट दिलजीत दोसांझ पर सीधा कटाक्ष है, क्योंकि यह उनकी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के विवादों के बीच आया है।
यूजर्स ने की अभिनेता के बहिष्कार की मांग
आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने पर दिलजीत दोसांझ की खूब आलोचना हो रही है। कुछ यूजर्स अभिनेता के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें पाकिस्तान का साथी बता रहे हैं। इंडो-पाक तनाव के बीच अभिनेता का ये कदम भारतीयों को रास नहीं आ रहा है।
निर्माताओं ने फिल्म को भारत में किया बैन
भारी विरोध को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने ‘सरदार जी 3’ को केवल विदेशों में ही रिलीज करने का फैसला किया है। इसे अब भारत में नहीं रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी।