जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: हाल ही में सहारनपुर के डीआईजी का कार्यभार संभालने वाले तेज तर्रार आईपीएस अभिषेक सिंह लगातार जनसुनवाई कर रहे।डीआईजी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले माता शाकंभरी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मां का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने वहां पर कानून व्यवस्था की संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद डीआईजी ने अभिषेक सिंह विश्व प्रसिद्ध इस्लामीक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धार्मिक विद्वानों से मुलाकात की। गुरुवार को डीआईजी ने परिक्षेत्र कार्यालय” में “जनसुनवाई” के दौरान आमजन की शिकायतों को सुना गया एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।