Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

प्रपोज डे: दिल ने दिल से कह दी दिल की बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे दिल से दिल की बात करने का होता है। ऐसे में भला युवा कैसे पीछे रह सकते थे, जो बात काफी दिनों से उनके गले में फंसकर बाहर नहीं निकल रही थी या फिर मारे हिचकिचाहट के वह कह नहीं पा रहे थे। वह सब उन्होंने प्रपोज डे पर अपने ही अंदाज में प्रपोज किया और अपने दिल की बात कहकर अपने साथी के मन को छूने की कोशिश की।

कुछ कामयाब हुए तो बहुत को मायूसी भी हाथ लगी। दिनभर वे अपनों को मनाने के नए नए तरीके भी खोजते रहे। युवाओं ने अपने दिल की बात कहने में गुरेज नही किया। दिन भर युवाओं की टोली बाजार, रेस्टारेंट,पार्क में दिखी, जहां उन्होने अपने दिल की बात कही। जो बहुत दिन से अपने मन की बात कहने में हिचकिचा रहे थे, उन्होने भी सोमवार को देरी नही करते हुए प्रपोज किया।

सोमवार को प्रपोज डे होने के कारण शहर के रेस्टोरेंट, माल्स, पार्क आदि में लव बर्ड्स समय गुजारते दिखे। एक दूसरे ने अपने दिल की बात कहकर एक-दूसरे ने आज के दिन को खास बना दिया। एक दूजे का हाथ थामकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा भी किया। वहीं जो अपने दिल की बात हिचकिचाहट के चलते अब तक नही कह पाएं थे, उन्होने भी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत जुटाई। कई को पॉजीटिव व रेस्पांस मिला तो कई को मायूस भी होना पड़ा।

चॉकलेट डे: जीवन में भरिए प्यार की मिठास

वैलेंटाइनडे के चॉकलेट डे पर आज का दिन अपनों के दिल में प्यार भरी मिठास भर देने का दिन है। जिसे आप चाहते हैं उसे चॉकलेट देकर उसे अपने प्यार का अहसास कराइए। इसमें आप आकर्षक चॉकलेट के साथ ही दूसरे उपहार भी दे सकते हैं।

मार्किट में आपकी पसंद के मुताबिक वो सब कुछ है, जो यकीनन उन्हें पसंद आएगा। हो सकता है कि इस चॉकलेट डे पर आप न सिर्फ रुठे को मनाने में काययाब हों बल्कि प्यार की यह डोर जीवन भर के लिए करीब ले आए। वैलेंटाइन-डे का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे।

अभी तक प्रपोज करने के बाद और उन्हें फूल देने के बाद अब मौका है,अपने खास को चॉकलेट देकर उसकी जिदंगी में मिठास घोलकर अपनेपन का अहसास कराने का। वैलेंटाइन-डे के इस तीसरे दिन की तैयारी बाजार ने पूरे जोर-शोर से कर रखी है।

यही वजह है कि इस समय बाजार कई आकर्षक चॉकलेट की वैरायटी से अटा पड़ा है। अपने हम सफर को चॉकलेट देने के लिए आपके बजट के मुताबिक जेब ढ़ीली हो इसका बाजार ने खास ध्यान रखा है। यही वजह है कि बाजार में मात्र 10 रुपये की कीमत से लेकर 5000 रुपये तक की चॉकलेट मौजूद हैं। चॉइस आपकी है कि प्यार जताने के लिए आप किस चॉकलेट को उनके लिए चुनते हैं।

खूब हैं वैरायटी

चॉकलेट इन गिफ्ट पैक बॉस्केट, केडबरी बार्नविली डार्क चॉकलेट, फरेरो रोचर बॉक्स, चोको क्रोफटोस, लिटिल हार्ट चॉकलेट, हैजेलनटस चॉकलेट, लो रेस चॉकलेट। अगर बजट कम है तो 100 रुपये से कम में बहुत सी चॉकलेट बाजार में मौजूद हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img