जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने आज रविवार को कई पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। इसके तहत मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात वीरेंद्र कुमार यादव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
झांसी में 33वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक कर्ण सिंह यादव को पीटीएस सुल्तानपुर भेजा गया है। मुरादाबाद की 24वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक मनोज कुमार बिष्ट का तबादला मुरादाबाद पुलिस अकादमी किया गया है।
सोनभद्र की 48वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक इश्तियाक अहमद को पीटीएस उन्नाव भेजा गया है। बाराबंकी की 10वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी का तबादला आरटीसी चुनार किया गया है।
पीलीभीत में तैनात ज्योति यादव को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। इसी तरह चुनार आरटीसी में तैनात हरिराम यादव को पीटीएस जालौन भेजा गया है।