नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बार फिर आतंक ने अपनी नृशंसता दिखाई। आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को गम और गुस्से में डुबो दिया है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक सोशल मीडिया पर अपने आक्रोश का इज़हार कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और पूर्व सैन्य अधिकारी खुशबू पाटनी ने भी कड़ा बयान जारी किया है और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
खुशबू पाटनी ने पाकिस्तान की सेना पर साधा निशाना
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नौ महीने की बच्ची को बचाकर सुर्खियां बटोरने वाली खुशबू पाटनी ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार स्टोरीज के जरिए उन्होंने पाकिस्तान और उसकी सेना पर जमकर निशाना साधा।
अपने वीडियो में भावुक और गुस्से से भरी खुशबू में कहा, ‘अब और बर्दाश्त नहीं। हम सालों से शांति की बात करते आए हैं, लेकिन आतंकवादियों ने हमारी इस कमजोरी का फायदा उठाया है। युद्ध आखिरी रास्ता हो सकता है, लेकिन अब वह समय आ गया है। पाकिस्तान और उसकी सेना को सबक सिखाने का वक्त है। यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना की साजिश है। एक एक्स आर्मी ऑफिसर के तौर पर मैं कहती हूं कि हमारी सेना तैयार है, बस उन्हें हुक्म चाहिए।
भारतीय सेना की ताकत पर जताया भरोसा
यह धर्म के नाम पर की गई नृशंसता है और इसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। खुशबू ने अपने वीडियो में भारतीय सेना की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। उन्होंने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
चर्चा में क्यों आईं खुशबू पाटनी
खुशबू पाटनी का नाम हाल के दिनों में न केवल उनकी आर्मी बैकग्राउंड के कारण, बल्कि उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी चर्चा में रहा है। बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाने की उनकी कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ था। अब पहलगाम हमले पर उनकी बेबाक राय ने उन्हें एक ऐसी शख्सियत के रूप में पेश किया है, जो न सिर्फ संवेदनशील है, बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए कड़ा रुख अपनाने से भी नहीं हिचकतीं।