- थानाभवन में ईओ ने की घंटाघर चौक पर छापेमारी, हड़कंप
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश में पॉलिथीन एवं डिस्पोजल क्राकरी के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। इसकी पुष्टि एक बार फिर उस समय हुई जब नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने टीम के साथ नगर के घंटाघर चौक पर छापा मारकर एक गोदाम से 6 कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं डिस्पोजल क्राकरी बरामद की।
शुक्रवार को नगर पंचायत थानाभवन कार्यालय में फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने घंटाघर चौक स्थित एक गोदाम में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा डिस्पोजल क्राकरी होने की सूचना दी।
सूचना पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता नगर पंचायत की टीम के साथ मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची। उसके बाद गोदाम की घेराबंदी कर उसको खंगाला।
नगर पंचायत टीम को संदीप पुत्र सुरेशपाल के गोदाम से करीब 6 कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन, डिस्पोजल एवं थर्माकोल क्राकरी मिली। नगर पंचायत की टीम ने पॉलिथीन को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, दुकानदार से 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि यदि कोई भी दुकानदार या व्यक्ति प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी टीम में मनीष कुमार, वशीक कुमार, महफूज अली, सुरेंद्र कुमार, विनीत कुमार, विनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।