Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

कुष्ठ आश्रम में जाकर बुजुर्गों को बांटे खाद्य सामग्री

बड़ी सस्ती मिला करती हैं बुजुर्गों की दुआएं, कभी किसी बुजुर्ग के काम आ जाया करो,
मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे से अजीज आ जाए दिल तो, किसी वृद्ध आश्रम तक यूं ही चले जाया करो 

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ फोकस फेरीज मेरठ की अध्यक्ष अनीता प्रधान व उनके ग्रुप मेंबर रेखा, अन्नू ,डोली, स्वाति, रचना, आरती मित्तल, मुस्कान, पायल, कोमल मोतला आदि ने रिठानी के कुष्ठ आश्रम में जाकर बुजुर्गों को खादय सामग्री व कुछ पैसे वितरित किये तथा उनके साथ कुछ पल व्यतीत किए। बुजुर्गों की स्थिति व उनकी व्यथा सुनकर सभी का मन विचलित हुआ।

सभी मेंबर्स ने उनके साथ बातें की और यह फैसला किया कि यदि हमारे वहां जाने से बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान आती है तो हम आगे भी इसी तरह उनके साथ जुड़े रहेंगे और उनके साथ कुछ पल व्यतीत करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जूनियर और सीनियर वर्ग में मेरठ के वुशू खिलाड़ियों ने कब्जाई चैंपियनशिप

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: गॉडविन पब्लिक स्कूल (Godwin Public school) ...
spot_imgspot_img