- नगर पंचायत भोकरहेडी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आवासीय योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र बांटे
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: नगर पंचायत भोकरहेड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2022 तक हर गरीब के पास सर ढकने के लिए खुद का आवास होगा जीवन की सुगमता के लिए आवास शुद्ध पेयजल बिजली अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी स्कूली शिक्षा नजदीकी रोजगार की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है|
इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है सभी पात्र व्यक्तियों को आवास कि सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है अब कोई गरीब फुटपाथ पर सोने को मजबूर नहीं होगा उसे अपने मकान में सम्मान के साथ भोजन मिलेगा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लाभ पहले भी मिल सकता था|
लेकिन पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं लोक कल्याण को समर्पित सरकार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से बिना भेदभाव के पहुंचाती है।