Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किए टेबलेट

  • पूर्व विधायक और चेयरमैन ने वितरित किए टेबलेट

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  शामली जनकल्याण समिति के तत्वावधान में श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से असमर्थ मेधावी छात्र-छात्राओं का टेबलेट वितरित किए गए।

शनिवार को शामली शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल और उनकी पुत्रवधु शिप्रा बंसल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने कहा कॉलेज के छात्र-छात्राओं का स्नेह ही मुझे दोबारा ले आया। विद्यालय ने जिन बच्चों के नाम दिए थे उन्हें टेबलेट वितरित किए गए।

शिप्रा बंसल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपको अपने शिक्षण में हमेशा उच्च स्तर बनाए रखना है जिससे भविष्य में भी आप शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सके। नोकिया मोबाइल टेक्नोलॉजी के एरिया मैनेजर ने कहा कि आपको बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले टेबलेट भेंट किए गए है|

जिनका प्रयोग आप अपने रिसर्च और अन्य शिक्षण संबंधी कार्यों के लिए करना है। कार्यक्रम का संचालन सतीश आत्रेय व अनिल कश्यप ने किया। इस मौके पर प्रबंधक समिति अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, सुशील गर्ग, मुनीश संगल, रूचिता ढाका, निकुंज शर्मा, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img