Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा जिला अस्पताल

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा जिला अस्पताल

- Advertisement -
  • वार्ड और दीवारें हुई पान, गुटकों की पीक से लाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपया प्रचार प्रसार और अन्य कार्यक्रमों में खर्च किए जा रहे हैं। यह बात अलग है कि लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण सरकारी कार्यालयों की दीवारें स्वच्छता से अछूती हैं। गुटखे और पान की पीक से दीवारें और फर्श के कोने लाल हो चुके हैं। ऐसे में कहीं सख्ती दिखाकर जुर्माने का डर दिखाया गया तो कहीं जांच कर गुटखा बाहर भी फिंकवाया।

06 23 07 22

फिर भी लोग सरकारी भवनों की दीवारों को गंदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को पड़ताल में जिला अस्पताल की पोल खुल गई। जहां हर वार्ड और दीवार पर गुटके और पान की पीक से दीवार फर्श के कोने लाल पड़े हैं, फिर भी जिम्मेदार दीवारें सफा कराना जरूरी नहीं समझते हैं। विभागीय अधिकारी रोजाना दफ्तर में जाते समय इन दीवारों को देखते हैं, लेकिन इन दीवारों की सफाई कराना शायद उन्हें उचित नहीं लगता।

जिला अस्पताल में गुटके की गंध से मरीज परेशान

वैसे तो जिला अस्पताल को पान गुटखे से प्रतिबंधित रहना चाहिए, लेकिन पान गुटखा खाने वालों ने दीवार रंग रखी हैं। कुछ वार्ड की दीवारें ही पीक से बिल्कुल लाल हो चुकी है। जिला अस्पताल प्रशासन ने कभी भी दीवार को साफ कराने की कवायद नहीं की। वहीं अस्पताल में गुटके की गंध से मरीज परेशान हो रहे हैं।

जिला अस्पताल में जुर्माने के नोटिस भी किए चस्पा

जिला अस्पताल में शौचालयों और टंकियों पर पान, गुटखे के दाग लगे हैं। जबकि यहां गुटखा और पान थूकने पर 500 जुर्माना के नोटिस चस्पा कर लगा रखे हैं। फिर भी कुछ डॉक्टर और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ डॉक्टर तो हर वक्त पान और गुटका मुंह में रखते है और किसी भी जगह थूक देते हैं।

05 22

ऐसे में बीमार लोगों को इलाज मुहैय्या कराने वाले जिला अस्पताल में पान व गुटखे की पीक से पटा पड़ा है। शायद ही कोई ऐसा कोना होगा, जहां पान व गुटखा की पीक नहीं हो। यहां मरीजों के तीमारदार ही नहीं बल्कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी दीवारों पर पीक करने से नहीं चूकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments