Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatजिला योजना समिति बैठक में 168.2 करोड़ पर लगी मुहर

जिला योजना समिति बैठक में 168.2 करोड़ पर लगी मुहर

- Advertisement -
  • शासन की योजनाएं अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाए अधिकारी
  • अधिकारी पत्रावली को लंबित ना रखें समय से करें निस्तारण
  • कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिला योजना की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 168.2 करोड़ रुपये के बजट पर मोहर लगायी गयी। मोहर लगने के बाद फाइल को शासन को भेजा गया। मंत्री खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद प्रभारी मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचायी जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही सभी पत्रावली को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद प्रभारी मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने जिला योजना समिति की बैठक में 45 विभागों के बारे में सूक्ष्मता से चर्चा हुई, जिसमें 168.2 करोड़ विकास योजना का बजट शासन हेतू अनुमोदित किया गया। शासन को भेजे गए प्रस्तावों के बारे में प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से बजट मांग के संबंध में योजना की जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी मंत्री ने कहा जो भी योजना बनाई जा रही है वह आम जनमानस तक अवश्य पहुंचे। योजना तभी सफल होगी जब अंतिम व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो। प्रभारी मंत्री ने कहा संबंधित अधिकारीगण अपने विभाग की योजना संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं और जनप्रतिनिधियों की समस्या को मानक के अनुरूप निस्तारित करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा जिला अधिकारी अपने पटल पर कोई भी फाइल लंबित ना रखें फाइलों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। बागपत के विकास को तैयार की गई 168 करोड़ 2 लाख रुपए की योजनाओं पर मंथन किया गया और जिसमें यह योजनाएं जिला स्तर से पास होने के बाद जिला योजना शासन को भेजे जाने के लिए अनुमोदित की गई।

प्रभारी मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए जिला योजना समिति 2021-22 की बैठक में 168.02 करोड़ योजना को अनुमोदित किया गया है, जो शासन को भेज दी जाएगी। हर व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए।

सरकार इसके प्रति कटिबद्ध है शासन द्वारा जो भी संचालित योजनाएं हैं वह जन जन तक पात्र व्यक्ति तक अवश्य संबंधित विभागीय अधिकारी अवश्य पहुंचाएं। डीएम राजकमल यादव की सराहनीय प्रशंसा की। उन्होंने कहा जिला अधिकारी बहुत ही मृदुभाषी हैं सभी की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनते हैं और उनका मानक के अनुरूप निस्तारित करते हैं।

इस मौके पर डीएम राज कमल यादव, बागपत विधायक योगेश धामा, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ौत विधायक केपी मलिक, सीएमओ डा. आरके टंडन, एडीएम अमित कुमार सिंह, सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, डीडीओ हुबलाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।

इन विभागों का प्रस्तावित हुआ बजट

विभाग कृषि विभाग 54.00 लाख, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत गन्ना विकास विभाग को कुल 2254.62 लाख, उन्नतशील गन्ना बीज उत्पादन/वितरण हेतु 11.29 लाख, बीज/भूमि उपचार कार्यक्रम हेतु 7.18 लाख, पेडी प्रबंधन कार्यक्रम 4.23 लाख, अंतरग्रामीण सड़क निर्माण योजना अंतर्गत 2231.92 लाख, पशु पालन विभाग को कुल 441.08 लाख, पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोग निदान सेवाओं के सुधार एवं विस्तार हेतु 321.68 लाख रुपए, गाय-भैसों में कृत्रिम गभार्धान द्वारा बैंक के माध्यम से प्रजनन की सुविधा का सुधार एवं विस्तार हेतु 119.20 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 1767.73 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम हेतु 294.78 लाख, सड़क एवं पुल हेतु 250 लाख, ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु 850 तथा नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु 1200000 रुपए, स्थानीय पर्यटन विकास हेतु 140 लाख, विभागों द्वारा प्रस्तावित किए गए जो समिति द्वारा कुल 168 करोड़ रुपए अनुमोदित किये गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments