- भाकियू अंबावता की मासिक पंचायत हुई संपन्न
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: भाकियू की अंबावता की मासिक पंचायत बिजनौर गन्ना समिति प्रांगण में की गई पंचायत की अध्यक्षता परशुराम सिंह ने संचालन जिला महासचिव देवराज सिंह ने किया। भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिव कुमार सहरावत का फूल माला पहनाकर किया स्वागता किया।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिवकुमार सहरावत ने कहा कि जिस तहर चौधरी विजय सिंह किसानों की सेवा करते रहे है। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर किसानों व मजदूर भाइयों की सेवा करेंगे। किसानों व मजदूरों की हर लड़ाई आगे बढ़कर लड़ी जाएगी।
इस दौरान नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार त्यागी, देवेंद्र सिंह, बिजे्रश प्रधान, जावेद अख्तर, टिकाराम सिंह, सुखवीर सिंह, सतेंद्र सिंह, डोटी पहलवान, गोपाल त्यागी, डा. पितम सिंह, शकील अहमद, फुरकान, अनिरूद्ध पहलवान, अब्दुल्ला अहमद, धर्मपाल सिंह, आमिर अहमद, विरेंद्र सिंह आदि ने पंचायत को संबोधित किया।