Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

तलाकशुदा बेटी की हत्या, पिता-भाई गिरफ्तार

  • अवैध संबंधों के कारण परिवार बदनामी से परेशान था
  • पिता ने भतीजे के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट थानांतर्गत श्याम नगर में पिता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर किराये के मकान में रह रही तलाकशुदा बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि बेटी के अवैध संबंधों के कारण परिवार बदनामी से परेशान होने के कारण वारदात को अंजाम दिया गया। मृतका के भाई ने पिता और चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लिसाड़ीगेट के श्याम नगर गली नंबर तीन में किराए के मकान में रह रही विवाहिता सायमा 35 वर्षीय की सिर फिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह घर पहुंचे भाई फरमान ने लाश देखकर चीख-पुकार मचाने के बाद पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ कोतवाली में फॉरेंसिक टीम ने जांच में जुट गई है। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर गली तीन निवासी 30 वर्षीय पुत्री असलम की शादी वर्ष 2014 को सदीक नगर निवासी शहजाद के साथ हुई थी। करीब तीन वर्ष पहले विवाहिता का अपने पति से तलाक हो गया था।

21 18

श्याम नगर में नेता दिलशाद शौकत के दो मंजिला मकान में पांच किराएदार रहते हैं। विवाहिता उसी मकान की दूसरी मंजिल पर रहती है। बीते सोमवार शाम रात को विवाहिता की मां सायरा अपने बेटे जाहिद के घर रशीद नगर रहने चली गई थी। मंगलवार सुबह विवाहिता सायमा के सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी छह वर्षीय बेटी लाईबा ऊपर चढ़कर सो रही थी।

वारदात के बाद महिला के सिर को चादर से ढक दिया गया था और हमलावर फरार हो गए। मंगलवार सुबह भाई फलों का ठेला लगाने वाला भाई फरमान के घर पहुंचाने पर जानकारी लगी। घटना की जानकारी लगने के बाद सीओ कोतवाली व लिसाड़ीगेट पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जमीन पर बिखरे खून के सैंपल जांच के लिए हैं।

पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या उसके पिता असलम और चचेरे भाई जुबैर ने की है। इस संबंध में भाई फरमान ने पिता और चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं आरोपी पिता असलम ने बताया कि बेटी को लेकर काफी बातें सुनने को मिल रही थी। चरित्र को लेकर उठ रही बातों से पूरा परिवार बदनामी के कारण परेशान था। रोज रोज की बदनामी से अच्छा कि फसाद की जड़ ही काट दी जाए।

बेटी का क्या होगा?

तलाक के बाद पिता का साया सात साल की बेटी लाइबा पर से हट गया था। मां अपनी बेटी को पाल रही थी। किराये के मकान में किसी तरह गुजर बसर कर रही थी। अब मां भी दुनिया से चली गई। नाना जो उसे बेहद प्यार करता था उसे छोड़कर जेल चला जाएगा। छोटी बच्ची का भविष्य खतरे में आ गया है। हालांकि लाइबा अपनी नानी से चिपक कर रोती रही और मां को याद करती रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img