- परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: यूक्रेन में लगातार भीषण जंग जारी है, जिसके बीच भारतीय छात्रों को वापसी लाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा गंगा अभियान भी चलाया हुआ है। इसके चलते भारतीय छात्रों को वतन वापसी लाने का सिलसिला लगातार जारी है। रोमानिया के पोलेंड बॉर्डर शहर के रास्ते से मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र की देवपुरम निवासी दिव्यांशी बालियान अपने वतन वापस लौट आई हैं।
ज्ञात रहे कि कि छात्रा दिव्यांशी बालियान पिछले चार सालों से यूक्रेन की शहर खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। वही दिव्यांशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग किसी तरह खर्कीव से पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचे जिसके लिए उन्हें आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा तो वही बॉर्डर पार करने के लिए तकरीबन कई घंटे तक उन्हें भी चंद सर्दी में भी खड़े रहना पड़ा दिव्यांशी बालियान ने यह भी बताया कि बॉर्डर पार करने के बाद पोलैंड के लोगों ने उनकी बहुत मदद की तो वही उसके बाद भारतीय एंबेसी के द्वारा उन्हें भारत भिजवाया दिया गया|
वही पोलैंड बॉर्डर पर केंद्र सरकार मे मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनसे मिलकर सारा हाल भी जाना ओर इंडिगो की फ्लाइट से भारत के लिए रवाना किया गया जिसके चलते छात्रा के परिजनों ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया|
और यूक्रेन में बाकी फंसे भारतीय छात्रों को जल्दी भारत लाने की मांग भी की है वही दिव्यांशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहेदिल से शुक्रिया किया। वही दिव्यांशी कर्नाटक के छात्र नवीन की बैचमेट व दोस्त भी है और उनकी मौत और काफी दुखी भी है।