पेरिस, एपी: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना ‘ लाल बजरी के बादशाह’ रफेल नडाल से होगा । जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया। जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैं शांत बना रहा लेकिन भीतर से काफी उथल-पुथल थी। 18 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच का नडाल से यह 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं। ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम नौ जीत रही।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1